12 घंटे में पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
नई मंडी पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल हालत में पकड़ा, लूटे गए रुपए, बाइक और अवैध हथियार बरामद।
मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अंदर दो लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, जिनमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 4500 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त बाइक, एक तमंचा, कारतूस और नाजायज चाकू बरामद किया है।
पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन और सीओ नई मंडी राजू कुमार साव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई।
घटना 15 अक्टूबर को हुई थी, जब वादी आस मोहम्मद के पिता से दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की और विरोध करने पर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर ए-टू-ज़ेड रोड से दोनों बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर किया, लेकिन जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरा घायल हुआ।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इदरीश पुत्र अनीश निवासी बन्धेडी, रुड़की (घायल) तथा निहाल पुत्र नसीर आलम निवासी बन्धेडी, रुड़की के रूप में हुई। इन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक दिनेश कौशिक, राहुल कुमार, असगर अली, हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र, विनीत कुमार, सौरभ और राहुल की टीम शामिल रही।