आईपीएस के बाद अब हरियाणा में एएसआई ने खुद को मारी गोली
मंगलवार की सवेरे जब ASI ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो साथी कर्मियों ने उन्हें फोन कॉल किया।
रोहतक। आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के बाद अब हरियाणा पुलिस के एएसआई ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। मृतक दरोगा की डेड बॉडी खेत में बने मामा के मकान से मिली है। प्रचारित किया जा रहा है कि मौके से चार पेज का एक सुसाइड नोट मिला है और मरने से पहले एएसआई ने एक वीडियो भी बनाया था।
मंगलवार को दोपहर बाद तकरीबन 2:00 बजे मूल रूप से जींद जनपद के जुलाना के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले ASI संदीप कुमार जो फिलहाल रोहतक के लाढौत रोड पर अपने मामा बलवान देशवाल के घर रह रहे थे, उन्होंने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पिछले तकरीबन 1 साल से रोहतक के साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार रविवार को जुलाना अपने घर आए थे। मंगलवार की सवेरे जब ASI ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो साथी कर्मियों ने उन्हें फोन कॉल किया।
दोपहर बाद कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, एएसपी प्रतीक अग्रवाल, सीआईए और सदर थाने की टीम मौके पर पहुंची। सबूत इकट्ठा करने के लिए एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को भी मौके पर बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि मौके से चार पेज का एक सुसाइड नोट मिला है और मरने से पहले ASI में एक वीडियो भी बनाया है। एएसआई ने दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए वीडियो में कहा है कि करप्शन केस में बदनामी के डर से आईपीएस पूरण कुमार ने सुसाइड किया है।
आईपीएस को डर था कि भ्रष्टाचार उजागर होने पर परिवार की राजनीति पर असर पड़ेगा। हालांकि पुलिस ने ना तो सुसाइड नोट की पुष्टि की है और ना ही वीडियो की।