मुठभेड़ में पकड़ा गैंगस्टर दिन निकलते ही भागा- अब दूसरी टांग में भी..

एनकाउंटर में गैंगस्टर को दाएं पैर में गोली मारकर धर दबोचा।

Update: 2025-10-14 04:54 GMT

फिरोजाबाद। नो साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास में पुलिस द्वारा मुठभेड़ में टांग में गोली मार कर एक दिन पहले पकड़ा गया पाॅक्सो एवं गैंगस्टर का आरोपी दिन निकलते ही अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। चक्करघिन्नी बनी पुलिस ने शाम को उसे ढूंढ निकाला और मुठभेड़ में दूसरी टांग में गोली मारकर उसे धर दबोचा। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एक सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और सिपाही को लापरवाही बरतने के सिलसिले में सस्पेंड कर दिया गया है।

मंगलवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर पर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने रविवार को अपनी 9 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले को लेकर ओम नगर थाना लाइन पर निवासी गैंगस्टर संतोष पुत्र लाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

रविवार की देर शाम थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार और महिला सब इंस्पेक्टर अलका रानी ने फतेहाबाद रोड पर बरी चौराहा के पास हुए एनकाउंटर में गैंगस्टर को दाएं पैर में गोली मारकर धर दबोचा।

पुलिस द्वारा रेप के प्रयास के आरोपी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, बदमाश की सुरक्षा में सब इंस्पेक्टर धनपाल, हेड कांस्टेबल कमल सिंह और सिपाही विशाल बाबू की ड्यूटी लगाई गई थी।

बताया जा रहा है कि सोमवार की सवेरे दिन निकलते ही तकरीबन साढे 5 बजे संतोष अस्पताल में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी गैंगस्टर के फरार होने की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरक्षा में तैनात किए गए सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और सिपाही को निलंबित कर दिया।

फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें गठित कर उन्हें लगाया गया, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को सोमवार की देर शाम गैंगस्टर के नारखी के यूपीएसआईडीसी के पास होने की जानकारी मिली थी।

मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गैंगस्टर को सरेंडर करने को कहा तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जब जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई तो गैंगस्टर की दूसरी टांग में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने दोनों पैरों से लंगड़ा हुए गैंगस्टर को अब ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।Full View

Tags:    

Similar News