पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जावेद को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

थाना पुरकाजी पुलिस और गौकश बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल गिरफ्तार

Update: 2025-10-14 04:05 GMT

मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पुलिस और गौकशी में वांछित अपराधियों के बीच सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश जावेद पुत्र शराफत गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह पूरी कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, भानु भाष्कर , पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में हुई। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. रवि शंकर मिश्रा तथा थानाध्यक्ष जयवीर सिंह के नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस टीम ने यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिया।


13 अक्टूबर 2025 को थाना पुरकाजी पुलिस खाई खेड़ी मिल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 12 सितंबर को हुई गौकशी की घटना में शामिल दो आरोपी मोटरसाइकिल से फिर किसी वारदात की फिराक में आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग तेज की। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे।

जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे तेज़ी से मंडाला गांव की ओर भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसके बाद दोनों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जावेद पुत्र शराफत (निवासी ग्राम हरी नगर, थाना पुरकाजी) के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

इस बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जयवीर सिंह, उप निरीक्षक विशाल राठी, निक्की माहौर, हैड कॉन्स्टेबल अरुण कुमार, राजीव सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल गिरि, राहुल कुमारFull View

Tags:    

Similar News