टूट कर गिरा हाईटेंशन करंट का तार-कार में लगी आग में युवक जिंदा जलकर खाक

पुलिस ने गाड़ी से निकाले गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2025-10-18 10:09 GMT

मथुरा। पेट्रोल पंप के पास खड़ी गाड़ी पर अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर आ गिरा, तार के गिरते ही गाड़ी में भयंकर आग लग गई, जिससे भीतर बैठे युवक की 5- 6 सेकंड में ही जिंदा जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन उस समय तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। पुलिस ने गाड़ी से निकाले गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार को मांट राया का रहने वाला 25 वर्षीय अंकित जो वृंदावन में टैक्सी चलाता था, वह सवेरे के समय सीएनजी चालित टोयोटा ग्लैंजा गाड़ी में सवार होकर खेतों की तरफ गया था।

गांव वालों ने बताया की गाड़ी लेकर गया युवक खेत के पास कार रोक कर उससे नीचे उतरने की वाला था कि इसी दौरान ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर अचानक सीधे अंकित की गाड़ी पर आ गिरा।


कुछ ही सेकंडों के भीतर पूरी गाड़ी देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई, जब तक युवक बाहर निकल पाता उससे पहले ही आग भयंकर रूप अख्तियार कर चुकी थी, जिसके चलते अंकित बाहर नहीं निकल सका। गाड़ी के भीतर से धुआं और आग निकलती हुई देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में लगी आग पर बड़ी मुश्किलों से काबू पाया, लेकिन उस समय तक गाड़ी जलने के साथ-साथ अंकित भी भीतर ही जिंदा जलकर खाक हो चुका था।

ग्रामीणों का कहना है कि हाई टेंशन लाइन पिछले काफी समय से झुकी हुई थी, इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को की गई थी, लेकिन विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंगी।

पुलिस ने गाड़ी से निकाले गए शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News