घर के बाहर खेल रहे पांच साल के बच्चे को कार ने रौंदा, मुकदमा दर्ज
सुनियोजित तरीके से बच्चे को मारने की नीयत से किया गया एक्सीडेन्ट था।;
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके की पुलिस ने कार सवार युवक पर घर के बाहर खेल रहे साढ़े पांच साल के बच्चे पर कार चढ़ा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा घटना के कई दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया है। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
आशियाना के सेक्टर आई निवासी हरिद्वार पांडेय ने बताया कि उनका पौत्र शौविक पाण्डेय बीते 10 अगस्त को दोपहर के समय मकान के सामने खड़ा था। साथ में पडोस में रहने वाले विनय कुमार उपाध्याय का पुत्र कुशल सौमिल उपाध्याय भी खड़ा था। उसी दौरान मकान के सामने रहने वाले सीएल वर्मा व उनका पुत्र शिवांस वर्मा ने उनके पौत्र को जान से मारने की नीयत से बड़ी तेजी से अपनी कार चढ़ा दी।
इस घटना में पौत्र की कालर बोन व पसलियों की हड्डी टूट गई व गम्भीर चोटें आयी। जिसके बाद आनन फानन में अपने बच्चे को उठाकर सीधे अपोलो सुपर स्पेशलिस्ट में भर्ती कराया जहां पर क्रिटिकल इलाज जारी है । हरिद्वार पांडेय के मुताबिक पहले वह घटना को सामान्य समझ रहे थे लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो यह एक सामान्य घटना ना होकर एक सुनियोजित तरीके से बच्चे को मारने की नीयत से किया गया एक्सीडेन्ट था।
इस मामले में इंस्पेक्टर आशियाना का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार जब थाने पहुंचा, तभी उनकी तहरीर पर तुरंत मुकदमा लिखा गया। उधर, मामला संज्ञान में आते ही डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने भी परिवार से मुलाकात की है।