सब्जी मंडी में लगी आग से उठी 20 फीट ऊंची लपटें- पब्लिक में दहशत

आग को देखकर जब तक स्थानीय लोगों द्वारा उसे बुझाने के प्रयास शुरू किए जाते, उससे पहले ही भयंकर रूप धारण करने वाली आग से ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी।

Update: 2025-11-04 11:25 GMT

कानपुर। सब्जी मंडी में लगी आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया, आसमान में उठ रही तकरीबन 20 फीट ऊंची लपटों को देखकर इलाके में अफरा तफरी मच गई। आसमान में दूर तक उठते काले धुएं को देखकर दहशत में आए लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी, आग बुझाने की चार गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है।

मंगलवार को मिल रही खबरों के मुताबिक औद्योगिक नगरी आगरा के किदवई नगर थाना क्षेत्र के ओ- ब्लॉक स्थित सब्जी मंडी में सोमवार को आधी रात के बाद तकरीबन ढाई बजे कबाड़ और बोरियों के ढेर में आग लग गई।


आग को देखकर जब तक स्थानीय लोगों द्वारा उसे बुझाने के प्रयास शुरू किए जाते, उससे पहले ही भयंकर रूप धारण करने वाली आग से ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी।

आसमान में दूर तक काला धुआं दिखाई देने लगा। आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर बुरी तरह से दहशत में आए स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर विभाग को घटना की जानकारी दी। लेकिन आग इतना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों द्वारा अतिरिक्त दमकल गाड़ियों की डिमांड की गई।

इसके बाद मीरपुर, फजलगंज और लाटूश रोड फायर स्टेशन से एक-एक यूनिट को मौके पर भेजा गया, सभी यूनिटों ने मिलकर चारों तरफ से जब आग की घेराबंदी की तो लगातार पानी की बौछारों से उसे बुझाने में सफलता भी हाथ लग गई।

दमकल कर्मियों ने आग को नजदीक के घरों एवं दुकानों तक फैलने से रोक लिया था, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है, आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।Full View

Similar News