कार में जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार-पलटी कार में बच्ची की मौत

घायल हुए कई अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-10-18 12:33 GMT

कानपुर। बेवर जा रहा परिवार चौबेपुर में हादसे का शिकार हो गया, बेकाबू हुई कार में सवार बच्ची की गाड़ी के पलट जाने से मौत हो गई है, घायल हुए कई अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को कानपुर के बर्रा इलाके के रहने वाले दीपक सक्सेना और अमन सक्सैना अपने पिता राम किशोर सक्सेना तथा पत्नी सुमन सक्सेना एवं बेटी तन्वी सक्सेना के साथ वैगन आर में सवार होकर देवरा जा रहे थे।

मरियानी गांव के सामने पहुंचते ही बेकाबू हुई वैगनआर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से सड़क पर पलटी गाड़ी को सीधा कराने के बाद सड़क किनारे खड़ी किया और उसमें घायल हुई बच्ची को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद बच्ची हायर सेंटर रेफर कर दी गई, जहां उसकी मौत हो गई।

इस हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का अभी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News