नशे में टल्ली होकर मंदिर पर चढ़े पियक्कड़ को दारू देकर नीचे उतारा
गोविंदराज स्वामी मंदिर पर गार्ड्स को चकमा देकर चढ़े पियक्कड़ को दारू देकर नीचे उतारना पड़ा,
तिरुपति। गोविंदराज स्वामी मंदिर पर गार्ड्स को चकमा देकर चढ़े पियक्कड़ को दारू देकर नीचे उतारना पड़ा, नशे में टल्ली होकर मंदिर के ऊपर चढ़े पियक्कड़ ने नीचे उतरने के बदले दारू मांगी थी।
आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित गोविंदराज स्वामी मंदिर में शुक्रवार की देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब नशे में बुरी तरह से टल्ली हुआ व्यक्ति सुरक्षा कर्मियों को चकमा देते हुए मंदिर के ऊपर जाकर चढ़कर बैठ गया। मंदिर के ऊपर चढ़े व्यक्ति द्वारा हंगामा किए जाने के बाद मंदिर प्रबंधन एवं अन्य को उसके ऊपर चढ़ने का पता चला। नशे में टल्ली होकर मंदिर पर चढ़ते हुए हंगामा करने वाले पियक्कड़ की पहचान तेलंगाना के निजामाबाद जनपद के रहने वाले 45 वर्षीय कुटटाडी तिरुपति के रूप में की गई जो सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर मंदिर में घुस गया था।
मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंदिर के ऊपर चढ़े पियक्कड़ को नीचे उतारने उतारने के प्रयास शुरू किया, लेकिन पियक्कड़ ने साफ तौर पर कहा कि जब तक उसे दारू नहीं मिलेगी, उस वक्त तक वह नीचे उतरकर नहीं आएगा। मरता क्या नहीं करता की तर्ज पर काफी गहमागहमी के बाद पुलिस ने पियक्कड़ के पास तक दारू का क्वार्टर पहुंचाया, तब कहीं जाकर वह नीचे उतरने को तैयार हो गया। नीचे उतरे पियक्कड़ को पुलिस तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन ले गई।