सिलेंडर में ब्लास्ट से दो मंजिला ढहा- आधा दर्जन लोग मलबे में दबे
स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया है।
आगरा। दीपावली पर्व के मौके पर सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के धमाके से दो मंजिला मकान और नीचे की दुकान जमींदोज हो गई है। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों की खिड़कियां तक बुरी तरह से हिल गई। गिरे दो मंजिला मकान और दुकान के मलबे में दबे आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया है।
ताज नगरी आगरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा की गली नंबर 5 में स्थित रामजी लाल के मकान में सोमवार की देर शाम जबरदस्त धमाका हुआ, हादसा उस वक्त हुआ जब नीचे स्थित नाई की दुकान पर लोग शेविंग और बाल कटिंग करने के लिए आए हुए थे। अचानक हुए सिलेंडर ब्लॉस्ट की वजह से दो मंजिला मकान और नीचे की दुकान भरभराकर नीचे गिर गई।
स्थानीय पार्षद ने बताया कि तकरीबन सात सिलेंडर फटने से यह बड़ा हादसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए मलबे में दबे आधा दर्जन लोगों को बाहर निकाला, जिनमें 20 वर्षीय विवेक पुत्र सर्वेश और 27 वर्षीय अमन तथा 34 वर्षीय केशव गंभीर रूप से घायल हुए मिले।
इस हादसे में घायल हुए केशव के परिवार ने आरोप लगाया है कि मकान में दिवाली पर बम और बड़ी संख्या में गंधक पोटाश बेचा जा रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।