एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी - रास्ते में सुनैना ने दिया बेटी को जन्म

हरियाणा से लौट रही सीतापुर की महिला ने 108 एम्बुलेंस में जन्मी बच्ची को दिया जीवनदान, स्टाफ की तत्परता से मां-बेटी दोनों सुरक्षित

Update: 2025-10-25 04:03 GMT

हापुड़। जीवन और उम्मीद से भरी एक मानवीय घटना ने हर किसी का दिल जीत लिया। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की रहने वाली 24 वर्षीय सुनैना ने 108 एम्बुलेंस में ही एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।

बताया जाता है कि जब सुनैना हरियाणा से अपने गांव मीरापुर, पोस्ट औरंगाबाद, तहसील मिश्रिख, थाना संदना (सीतापुर) वापस लौट रही थीं। रास्ते में अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिवार ने तत्काल 108 हेल्पलाइन पर सहायता के लिए कॉल किया। कॉल मिलते ही 108 एम्बुलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस के पैरामेडिकल स्टाफ ने बिना समय गंवाए सुनैना की हालत को देखते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव की तैयारी शुरू कर दी।

कुछ ही देर में सुनैना ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। एम्बुलेंस स्टाफ ने पूरी सावधानी से मां और नवजात की देखभाल की और प्रसव के तुरंत बाद दोनों को पास के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मां और बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

एम्बुलेंस टीम ने न केवल समय पर पहुंचकर सुनैना और उनकी बच्ची की जान बचाई, बल्कि मानवीय संवेदनाओं की भी मिसाल पेश की।

स्थानीय लोगों ने कहा कि 108 सेवा सिर्फ एम्बुलेंस नहीं, बल्कि "जीवनदूत" बनकर सामने आती है। एम्बुलेंस स्टाफ ने बताया कि उन्हें कॉल शाम करीब 8 बजे मिली थी। मौके पर पहुंचने पर महिला की स्थिति गंभीर थी, लेकिन टीम ने धैर्य और समझदारी से काम लिया। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा किट और सुरक्षित प्रसव किट की मदद से सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई।

घटना के बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। सुनैना के परिजनों ने एम्बुलेंस टीम का धन्यवाद दिया और कहा कि यदि एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

गांव में बच्ची के जन्म को शुभ संकेत माना जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि बच्ची का जन्म “संकट में जीवन की नई शुरुआत” का प्रतीक है।Full View

Tags:    

Similar News