दर्शन कर लौट रही कार की कैंटर से टक्कर - चली गई इतने लोगों की जान
मध्य प्रदेश के उज्जैन में भीषण सड़क हादसे में मां बगलामुखी माता के दर्शन कर लौट रही कार की तेज रफ्तार से चल रहे कैंटर से टक्कर - तीन की मौत
भोपाल। मां बगलामुखी माता के दर्शन कर लौट रही कार की एक तेज रफ्तार कैंटर से जबरदस्त टक्कर हो गई । इस एक्सीडेंट में तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के वडनगर के रहने वाले चार व्यक्ति मां बगलामुखी माता के दर्शन करने गए थे। बताया जाता है कि बीती रात लगभग 12:30 बजे जब यह लोग उज्जैन के घटिया क्षेत्र के जेठल के पास पहुंचे तब यह गलत दिशा में चल रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
बताया जाता है कि एक्सीडेंट में 22 साल के आदित्य पांडा, अभय पंडित और राजेश रावल की मौत हो गई जबकि इनके साथ ही शैलेंद्र आचार्य को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है इस एक्सीडेंट के बाद कैंटर का ड्राइवर फरार हो गया है।