कार ठेले की टक्कर के बाद जमकर बवाल- दो समुदाय हुए आमने सामने

शुरुआती गाली गलौज के बाद मामला आगे बढ़ते देख मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने दोनों को शांत कराया।

Update: 2025-10-24 10:31 GMT

कासगंज। बैक करते समय ठेले से कार के टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर बवाल हुआ। दो समुदाय के आमने-सामने आने के पश्चात दोनों तरफ से राइफल एवं रिवाल्वर निकलकर बाहर आ गई। इस दौरान हुई फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से हालात नियंत्रित कर घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया।

जनपद कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के लहरा रोड पर मेडिकल स्टोर का कारोबार करने वाले 55 वर्षीय रियाज अहमद का 35 वर्षीय बेटा मुकीश अहमद बृहस्पतिवार की रात अपनी कार को बैक कर रहा था।

इसी दौरान उसकी गाड़ी सड़क किनारे चाट पकौड़ी बेचने वाले 30 वर्षीय मनोज के ठेले से टकरा गई, इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। शुरुआती गाली गलौज के बाद मामला आगे बढ़ते देख मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने दोनों को शांत कराया।


इसके बाद मुकीश ने थाने पहुंचकर मनोज के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी। बताया जा रहा है कि थाने से वापस लौट कर आए मुकीश के साथ मनोज पक्ष के लोगों की कहा सुनी होने लगी।

हालात ऐसे हुए कि मामला मारपीट तक पहुंच गया और दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के सामने आ गए। गाली गलौज और मारपीट के दौरान देखते ही देखते दोनों तरफ से राइफल और रिवॉल्वर निकलकर बाहर आ गई।

बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव से अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी दुकानों के शटर गिरा कर वहां से भागने लगे, फायरिंग और पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए इकट्ठा हुई भीड़ को खदेड़ा।

पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा और एएसपी सुशील कुमार ने पीएसी के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।Full View

Tags:    

Similar News