तड़के तड़क कैफ़े में लगी आग में फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि खाक
आग इतना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि वह उसे काबू में करने में कामयाब नहीं हो सके।
हापुड। हाईवे किनारे स्थित इन हाउस कैफे में दिन निकलते ही भयंकर आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, तेजी के साथ फैली आग ने कुछ मिनट के भीतर की पूरे कैफ़े को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटे तक पानी बरसा कर आग को काबू में किया है।
शुक्रवार को जनपद हापुड़ की पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के हाईवे किनारे स्थित इन हाउस कैफे में आग लग गई, यह आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उसने कुछ मिनट के भीतर ही पूरे कैफ़े को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने धुआं उठते हुए देख कैफ़े पहुंच कर वहां लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि वह उसे काबू में करने में कामयाब नहीं हो सके।
सूचना मिलने के बाद फायर कर्मी आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद कैफ़े में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन उस वक्त तक कैफ़े में लगी आग भीतर रखें फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, काउंटर, सजावटी सामग्री और किचन आदि के सारे सामान को जलाकर खाकर चुकी थी।
प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक आग लगने की इस घटना में 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने की बात कहीं जा रही है।