जुगाड के हथियार के धमाके से छात्र की मौत- नली पर गिलास रखकर दागा..

परिजनों ने पुलिस को दी एप्लीकेशन में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

Update: 2025-10-24 12:19 GMT

आगरा। जुगाड़ू हथियार में बारूद भरकर किए गए जोरदार धमाके की चपेट में आकर स्टूडेंट की मौत हो गई है, तेज धमाके से गन की नाल पर रखे गिलास के टुकड़े स्टूडेंट के सीने में जाकर धंस गए थे, अस्पताल में इलाज के दौरान स्टूडेंट की मौत हो गई है।

आगरा जनपद के अभुआपुरा गांव में हुई दिल दहलाने वाली घटना के अंतर्गत गांव के रहने वाले रविंद्र राणा का बेटा आकाश 22 अक्टूबर की रात अपने दोस्त लव कुश एवं अंशु के साथ राणा कोल्ड स्टोर के पास पटाखे छोड़ रहा था, मौके पर इकट्ठा हुए लड़के जुगाडू हथियार यानी नाल में गंधक पोटाश का मिश्रण भरकर धमका कर रहे थे।

इस दौरान मस्ती में आकर बच्चों ने नाल के ऊपर स्टील का गिलास रख दिया था, जैसे ही जमीन पर पटकने से धमाका हुआ वैसे ही नाल पर रखा गिलास फट गया और उसका एक टुकड़ा आकाश के सीने में जाकर घुस गया।

अचानक हुए इस हादसे के बाद आकाश अपने सीने पर हाथ रखकर दर्द से विकराल होता हुआ दौड़ा, दोस्त भी तुरंत उनके पास पहुंचे, लेकिन किसी के कुछ समझ नहीं आया।

इसी दौरान परिवार के लोग आकाश को अस्पताल ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, इसके बाद भी जब आकाश को आराम नहीं हुआ तो उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आज आकाश को अमृत घोषित कर दिया है।

परिजन आकाश के शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए राजी किया।

पोस्टमार्टम के दौरान आकाश के सीने में दिल के पास से स्टील के गिलास का टुकड़ा निकाला है। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पाइप गन पर खेल-खेल में दोस्तों ने स्टील का गिलास लगा दिया था, धमाके में गिलास फटने से यह हादसा हुआ।

परिजनों ने पुलिस को दी एप्लीकेशन में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।Full View

Tags:    

Similar News