श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलटी- 20 फीट से ज्यादा थी गहराई

हादसे के बाद मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। मदद के लिए महिलाएं बुरी तरह से चिल्लाने लगी।

Update: 2025-11-05 07:10 GMT

देवरिया। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने के लिए पहुंचे दर्जन भर से अधिक श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलट गई, हादसे के बाद महिलाओं की चीख पुकार को सुनकर घाट पर मची अफरातफरी के बीच गोताखोरों एवं नाविको ने जैसे तैसे डूब रही महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को बचाया।


बुधवार को देवरिया में हुए हादसे में कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान के लिए पहुंचे दर्जन भर से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर जा रही नाव अचानक से बेकाबू होकर पलट गई, हादसे के बाद मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। मदद के लिए महिलाएं बुरी तरह से चिल्लाने लगी।


श्रद्धालुओं को नदी में डूबता हुआ देखकर घाट पर मौजूद गोताखोर एवं नाविक तुरंत नदी में कूद गए। जैसे तैसे महिलाओं तथा डूब रहे श्रद्धालुओं को रस्सी के सहारे खींच कर बाहर निकाला गया।


बरहज थाना क्षेत्र के घाट पर हुए हादसे के दौरान सरयू नदी का बहाव अत्यधिक तेज था, नाव भी ओवरलोड थी, बीच धार में पहुंचते ही वह डगमगा कर पलट गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक जहां पर नाव पलटने का यह हादसा हुआ वहां पर नदी की गहराई तकरीबन 20 फीट से ज्यादा थी। हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित बाहर निकाल कर बचा लिए गए हैं।Full View

Similar News