एटीएम कैश वैन से 7 करोड़ की लूट- RBI ऑफिसर बन रूकवाई थी वैन

पुलिस ने फिलहाल इस सिलसिले में ड्राइवर, दो सुरक्षा कर्मियों तथा एक कैश डिपॉजिटर्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Update: 2025-11-20 09:38 GMT

बेंगलुरु। भारतीय रिजर्व बैंक के अफसर बताकर एटीएम कैश वैन को रुकवाने वाले बदमाश 7 करोड रुपए की लूट को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल कैश वैन के ड्राइवर तथा सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ का सिलसिला शुरू किया है।

बेंगलुरु में खुद को भारतीय रिजर्व बैंक का ऑफिसर अधिकारी बताकर लुटेरों ने सीएमएस कंपनी की कैश वैन को रास्ते में रोक लिया था, इस दौरान उन्होंने वैन में सवार सभी लोगों को नीचे उतरने के निर्देश दिए।

बताया जा रहा है इसके बाद लुटेरों ने कस्टोडियन आफताब और सुरक्षा प्रभारी राजन्ना तथा तमैया को अपनी इनोवा में बैठाया, जबकि ड्राइवर को अकेले वैन को आगे ले जाने को कहा। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।


एटीएम कैश वैन में 7 करोड़ की लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आधे घंटे में अंजाम दी गई लूट की इस घटना के अंतर्गत बदमाशों द्वारा लूटी गई वैन बाद में जयदेव डेरी सर्किल फ्लाईओवर के ऊपर मिली।

पुलिस ने फिलहाल इस सिलसिले में ड्राइवर, दो सुरक्षा कर्मियों तथा एक कैश डिपॉजिटर्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने बताया है कि कैश वैन मैनेजमेंट सर्विस सीएमएस कंपनी की है और सीएमएस के कुछ कर्मचारियों की भूमिका भी लूट की इस घटना में संदिग्ध मानी जा रही है। लूट की घटना की बाबत सिद्धापुराद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।Full View

Similar News