ताज नगरी पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने किया ताजमहल का दीदार
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की बृहस्पतिवार को ताज की पहली विजिट है,
आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने ताज नगरी पहुंचकर अपने दोस्तों के साथ ताजमहल का दीदार किया। जूनियर ट्रंप विशेष विमान से खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचे थे।
बृहस्पतिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर आज ताज महल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे। विशेष विमान में सवार होकर भारत आए जूनियर डोनाल्ड ट्रंप का प्लेन खेरिया हवाई अड्डे पर लैंड हुआ। इसके बाद कार में सवार होकर जूनियर ट्रंप ताजमहल पहुंचे।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की बृहस्पतिवार को ताज की पहली विजिट है, इससे पहले वर्ष 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मैलानिया के साथ आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया था।
जूनियर डोनाल्ड ट्रंप के अलावा आज बृहस्पतिवार को 40 अन्य देशों के 126 विशेष मेहमान आगरा में ताज का दीदार करने आए हैं।