नेशनल हाईवे पर बेकाबू हुआ ट्रक पलटा- लगा लंबा जाम- मेरठ जा रहा था..

हादसे के कारण बाधित हुए यातायात को सुचारु करने के लिए पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से सड़क पर पलटे ट्रक को उठवाकर किनारे लगवाया।

Update: 2025-11-20 11:12 GMT

शामली। दिल्ली- सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में बलवा गांव के पास मेरठ जा रहा ट्रक बेकाबू हो कर पलट गया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। गनीमत इस बात की रही कि पलटे ट्रक की चपेट में आकर किसी की जान नहीं गई है। घायल हुए ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बलवा गांव के पास से होकर गुजर रहे दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर बलवा चौकी के नजदीक सामान से लदा ट्रक मोड़ के समय बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया।

गनीमत इस बात की रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त कोई अन्य वाहन आसपास नहीं था, जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया है। नेशनल हाईवे पर बेकाबू होकर ट्रक के पलट जाने से जाम लग गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू करते हुए पलटे ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया।

हादसे के कारण बाधित हुए यातायात को सुचारु करने के लिए पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से सड़क पर पलटे ट्रक को उठवाकर किनारे लगवाया। इसके बाद दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से बहस हो सका। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ ट्रक हरियाणा से चलकर मेरठ की तरफ जा रहा था।Full View

Similar News