नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बनी भारत की टेंशन पर अपनी नजर रख रहे बाबा रामदेव लाहौर और कराची पर अपनी निगाह रखे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि कुछ दिनों में हमें अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में बनाना पड़ेगा।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की ओर से की जाने वाली जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान के साथ टेंशन बनी हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ही कहा है कि सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना और भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान खुद ही टूट जाएगा और कुछ दिनों बाद हमें वहां गुरुकुल बनने पड सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि बलूचिस्तान में रहने वाले पश्तून आजादी की डिमांड कर रहे हैं। पाक अधिकृत कश्मीर में भी हालात इससे भी ज्यादा बुरे हैं। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने की ताकत नहीं है, जिसके चलते जंग में वह भारत के खिलाफ चार दिन भी खड़ा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा है कि हालातों को देखकर मुझे लगता है कि कुछ दिनों में हमें अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में ही बनाना पड़ेगा।