इतिहास रचा - भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार जीता वर्ल्ड कप

शफाली वर्मा-दीप्ति शर्मा की धमाकेदार परफॉर्मेंस से भारत ने 52 रनों से फाइनल जीता

Update: 2025-11-03 04:09 GMT

मुंबई। नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 298/7 का स्कोर बनाया। टीम की ओर से खिलाड़ियों का योगदान इस प्रकार रहा शफाली वर्मा ने आक्रामक पारी खेलते हुए 87 रन बनाये, जबकि दीप्ति शर्मा ने न सिर्फ 58 रन बनाए बल्कि गेंदबाज़ी में 5/39 लेकर निर्णायक भूमिका निभाई। टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 246 पर रोक कर 52 रनों से मैच जीत लिया।

साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान Laura Wolvaardt ने शतकीय (101) पारी खेली, लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाज़ी और मैदान पर शानदार क्षेत्ररक्षण ने विरोधियों के बड़े प्रयास को रोका। अंत में साउथ अफ्रीका 246 पर सब आउट हुई।

जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी भावुक दिखे। कप्तान और वरिष्ठ खिलाड़ी मैदान पर भावनात्मक रूप से अभिभूत हुए। यह जीत 2002 और 2017 की कड़वी यादों को पीछे छोड़कर भारतीय महिला क्रिकेट के लिए स्वर्णिम क्षण साबित हुईFull View


Tags:    

Similar News