दूसरा t20-टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी- शार्ट की वापसी

टॉस की उछाल पर जीत हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

Update: 2025-10-31 08:07 GMT

नई दिल्ली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले t20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टीम में किए गए एक बदलाव में मैथ्यू शार्ट की वापसी हुई है।

शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टॉस की उछाल पर जीत हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने आज खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए जोश फ्लिप को बाहर कर मैथ्यू शार्ट की वापसी कराई है।

उधर भारतीय टीम ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि पांच t20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Tags:    

Similar News