सुलझा विवाद- भारत को जल्द मिलेगी एशिया कप ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवाजीत सैकिया ने पीटीआई को इसकी जानकारी देते हुए बताया है
नई दिल्ली। एशिया कप- 2025 को जीतने वाली टीम इंडिया को जल्द की उसकी ट्रॉफी मिलने की संभावनाएं उत्पन्न हो गई है, क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट के साथ चल रहे विवाद को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सुलझा दिया है।
शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एवं एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के बीच एशिया कप- 2025 को लेकर चल रहा विवाद सुलझ गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवाजीत सैकिया ने पीटीआई को इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि बीसीसीआई और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नक़वी ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने का संकल्प लिया है।
बीसीसीआई सचिव ने कहा है कि आईसीसी बैठक से अलग मोहसिन नक़वी के साथ हुई अच्छी बातचीत के बाद दोनों पक्ष जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कोई ना कोई रास्ता जरूर निकाल लेंगे। उन्होंने बताया है कि बातचीत खत्म हो गई है और अब विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाएगा।