क्रीज पर खूंटा गाड़ रोहित की सेंचुरी कोहली के रिकॉर्ड से जीता भारत

इस दौरान रोहित की सेंचुरी पूरी हुई और कोहली ने भी रिकॉर्ड कायम किया।

Update: 2025-10-25 10:29 GMT

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रीज पर अपना खूंटा गाडते हुए भारत को जीत दिला दी है। इस दौरान रोहित की सेंचुरी पूरी हुई और कोहली ने भी रिकॉर्ड कायम किया।

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर 3 एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत ने नो विकेट से जीत हासिल की है।

रोहित शर्मा की सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत भारत ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर जब पहले बैटिंग करने का फैसला किया तो ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 46 ओवर और चार गेंद खेलकर 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से हर्षित राणा ने चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

जवाब में क्रीज पर उतरे भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए टारगेट को हासिल कर लिया। इस दौरान क्रीज पर अपना खूंटा गाड़ने वाले सलामी बल्लेबाज विंटेज रोहित शर्मा ने 121 रन बनाए और उनके साथ क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले विराट कोहली 74 रन बनाकर नाबाद रहे।

रोहित शर्मा ने एक दिवसीय माचो में आज अपनी 33वीं सेंचुरी जमाई है।Full View

Tags:    

Similar News