सैफई में मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सैफई में अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि
सैफई। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर आज उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और नेता सैफई पहुंचे और नेताजी को श्रद्धांजलि दी। पूरे क्षेत्र में भावनात्मक माहौल देखा गया।
अखिलेश यादव ने परिवार के साथ दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर पिता को नमन किया। उन्होंने कहा कि नेताजी के आदर्श समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते रहेंगे।
रामगोपाल यादव ने किया नेताजी के योगदान को याद
पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के जीवन और उनके राजनीतिक योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि नेताजी ने हमेशा गरीबों, किसानों और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज़ को बुलंद किया। श्रद्धांजलि सभा में शामिल कार्यकर्ताओं ने “नेताजी अमर रहें” के नारे लगाकर अपने नेता के प्रति सम्मान प्रकट किया।
सैफई में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। प्रशासन और पुलिस की टीमें पूरे आयोजन स्थल पर तैनात रहीं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।