हो गया शंखनाद-2 चरण में होंगे चुनाव-6 व 11 नवंबर को वोटिंग-14 को नतीजे
दो चरण में होने वाले चुनाव का 6 एवं 11 नवंबर को मतदान होगा।
पटना। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया गया है। दो चरण में होने वाले चुनाव का 6 एवं 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को नतीजा डिक्लेअर किए जाएंगे।
सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया है कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए SIR के तहत मतदाता सूची अपडेट कर दी गई है। मतदाता सूची में शामिल होने से जो नाम छूट गए हैं वह नामांकन प्रक्रिया शुरु होने से 10 दिन पहले तक जुडवा जा सकते हैं, ऐसे वोटर्स को नए आई कार्ड मिलेंगे।
उन्होंने बताया है कि बिहार में दो चरण के अंतर्गत चुनाव होगा, पहले चरण के अंतर्गत 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को डिक्लेअर किए जाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 40 दिन में संपन्न होगी।
उन्होंने बताया है कि राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर 7 करोड़ 42 लाख मतदाता है, इनमें से 14000 वोटर 100 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं। पोलिंग बूथ पर जाने में असमर्थ लोग फार्म 12 डी भरकर अपने घर से मतदान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया है कि बिहार में 14 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बिहार में मतदाता बूथ तक अपना मोबाइल लेकर जा सकेंगे।