छिपाते छिपाते बरेली तक जा पहुंचे सपा MP- सर्किट हाउस में ही धर लिए गए
सांसद को सर्किट हाउस में धरते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
बरेली। राजधानी दिल्ली से किसी तरह छिपते छुपाते हुए बरेली तक आ पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद को सर्किट हाउस में धरते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए सपा सांसद ने मौलाना तौकीर रजा को भाजपा का एजेंट बताते हुए कहा कि वह उसके लिए काम करते हैं।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के आंवला लोकसभा सीट के सांसद नीरज मौर्य किसी तरह राजधानी दिल्ली से चलकर बरेली के सर्किट हाउस तक पहुंच गए, जहां पहले से ही फील्डिंग सजाकर बैठी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद को हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले सांसद नीरज मौर्य की ओर से दिए गए एक बड़े बयान में उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर रजा भारतीय जनता पार्टी के एजेंट है और उसके लिए काम करते हैं। मौलाना के बयानों से यह पूरी तरह से साफ भी नजर आता है।
नीरज मौर्य ने कहा है कि आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर 26 सितंबर को बरेली में जुम्मे की नमाज के बाद जो हिंसा हुई थी, इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आज पीड़ित परिवारों से मिलने आ रहा था।
लेकिन पुलिस ने हमारे नेताओं को जगह-जगह रोक लिया और कई नेता हाउस अरेस्ट कर लिए गए हैं।