चुनाव से पहले RJD को झटका-IRTCTC मामले में लालू कुनबे पर आफत

अदालत का कहना है कि लालू यादव की जानकारी में टेंडर घोटाले की पूरी साजिश रची गई।

Update: 2025-10-13 06:15 GMT

नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल को जोर का झटका लगा है। आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरजेडी मुखिया लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। अदालत का कहना है कि लालू यादव की जानकारी में टेंडर घोटाले की पूरी साजिश रची गई।

सोमवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आईआरसीटीसी घोटाला मामले की हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।


अदालत का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव की जानकारी में आईआरसीटीसी टेंडर घोटाले की पूरी साजिश रची गई थी और टेंडर में लालू की पूरी दखल अंदाजी थी।

सुनवाई के दौरान अदालत ने लाल यादव से पूछा कि क्या आप आप स्वीकार करते हैं? अथवा ट्रायल का सामना करेंगे?

लालू यादव ने तपाक से कहा कि हमारे ऊपर लगे सभी आरोप गलत है, इसी के चलते अदालत ने लालू प्रसाद यादव, रावड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए।Full View

Tags:    

Similar News