बसपा ने पूर्व मंत्री को हाथी से उतारकर पार्टी से किया बाहर...
पार्टी से बाहर किए गए पूर्व मंत्री पर अनुशासनहीनता का आरोप भी लगा है।
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी के अलावा दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके नेता को हाथी से उतारकर बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी से बाहर किए गए पूर्व मंत्री पर अनुशासनहीनता का आरोप भी लगा है।
बहुजन समाज पार्टी की जनपद बिजनौर इकाई की ओर से अनुशासनहीनता के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पूर्व मंडल प्रभारी मुरादाबाद तथा दर्जा प्राप्त मंत्री रहे धनीराम सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
बिजनौर के रहने वाले पूर्व मंत्री धनीराम सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के अलावा उनके ऊपर अनुशासनहीनता का भी आरोप लगा है।
बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी किए गए निष्कासन लेटर में बताया गया है कि धनीराम सिंह को कई बार उनकी कार्य शैली को लेकर वार्निंग दी जा चुकी है, लेकिन उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया है। इसके बाद पार्टी और मूवमेंट के हित में धनीराम सिंह को बहुजन समाज पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया गया है।
जिला कार्यालय बिजनौर की ओर से जारी किए गए बयान में साफ तौर पर कहा गया है कि पार्टी अनुशासन और एकता को सर्वोपरि मानती है, इसी के चलते निष्कासन की यह कार्रवाई की गई है।