माहौल बिगड़ने की कोशिश- मंदिर के बाहर लगाया पाकिस्तानी झंडा

आतंकी हमले के विरोध में की गई है या फिर पाकिस्तान के समर्थन में?;

Update: 2025-05-01 10:31 GMT

लुधियाना। देश विरोधी तत्वों द्वारा माहौल बिगड़ने की कोशिश के अंतर्गत मंदिर के बाहर पाकिस्तानी झंडा लगाए जाने को लेकर चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मामला सामने आते ही सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया है ।

लुधियाना के हैबोवाल स्थित हनुमान मंदिर के बाहर पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ दिखाई देने पर चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर में अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गए और वह आरोपी के गिरफ्तारी की डिमांड करने लगे।

पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही पब्लिक को शांत करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस ने लुधियाना के रहने वाले विक्रम आनंद को गिरफ्तार कर लिया है।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ऋषि जैन के मुताबिक बीते दिन की शाम तकरीबन 5:00 बजे दो अज्ञात व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर आए और उन्होंने मंदिर के मुख्य दरवाजे के बाहर जमीन पर पाकिस्तान के झंडे लगाए और एक्टिवा पर फरार हो गए।

थाना हैबोवाल के थानेदार रामकृष्ण ने बताया है कि घटना के संबंध में गिरफ्तार किए गए आरोपों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मंदिर के पदाधिकारी अनुज मदन ने बताया है कि हर मंगलवार को मंदिर में बालाजी भगवान की चौकी लगती है, मंदिर के बाहर पाकिस्तान का झंडा लगाकर इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है क्या झंडा लगाने की यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में की गई है या फिर पाकिस्तान के समर्थन में?Full View

Tags:    

Similar News