जमानत पर छूटे अपराधी का जुलूस निकालने की कोशिश में 25 हुए अरेस्ट
उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी मनीष मीणा को गिरफ्तार किया गया था।;
अलवर। जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में काला लाका में दंपती से मारपीट के मामले में जमानत पर छूटे अपराधी का जुलूस निकालकर हुड़दंग मचाने एवं दहशत फैलाने के आरोप में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के समीपवर्ती कालालांका गांव में 11 मार्च को 25 से अधिक बदमाशों ने दंपती को घर में घुसकर जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी मनीष मीणा को गिरफ्तार किया गया था। उसकी जमानत होने पर उसके समर्थक जुलूस निकालकर क्षेत्र में दहशत फैला रहे थे। उसी समय पुलिस ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने सभी का कस्बे में जुलूस निकाला।