इनफ्लुएंसर कमल भाभी के मर्डर पर भडके मीका सिंह बोले- हमारी कौम..

उन्होंने कहा है कि हमारे कौम योद्धाओं को पैदा करने वाली कौम है ना कि हम लोग निहत्थों और महिलाओं पर हाथ उठाने वाले लोगों में से आते हैं।;

Update: 2025-06-16 14:01 GMT

जालंधर। कार के भीतर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी का मर्डर किए जाने तथा कई अन्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को धमकी दिए जाने के मामले पर गहरी चिंता जताते हुए बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने कहा है कि हमारी कौम निहत्थों और महिलाओं पर हाथ नहीं उठाती है, इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

सोमवार को बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने पंजाब की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या किए जाने तथा कई अन्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को धमकी देने के मामले पर गहरी चिंता जताते हुए इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान से गुहार लगाते हुए कहा है कि ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने कहा है कि मर्डर करने और धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से करवाई किया जाना इसलिए भी जरूरी है जिससे आम लोगों के भीतर से ऐसे लोगों का डर खत्म हो सके।

उन्होंने कहा है कि हमारे कौम योद्धाओं को पैदा करने वाली कौम है ना कि हम लोग निहत्थों और महिलाओं पर हाथ उठाने वाले लोगों में से आते हैं।

इसलिए महिलाओं का मर्डर करने और धमकी देने वालों के खिलाफ राज्य सरकार को तुरंत प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे उन्हें उनके किए की कड़ी सजा मिल सके।

Tags:    

Similar News