पड़ा छापा तो हुआ हथियार फैक्ट्री का खुलासा- पिस्टल व कई अन्य..
पुलिस ने मौके से हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया है।
नई दिल्ली। सराय रोहिल्ला थाना पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया है।
मंगलवार को मिल रही खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस द्वारा राजधानी के रोहिल्ला थाना क्षेत्र में की गई छापामार कार्यवाही में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है।
पुलिस का छापा पड़ते की मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई और वहां पर अवैध रूप से हथियार बनाने का काम कर रहे लोग पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मौके से 6 देसी पिस्टल, 12 बिना स्क्रू वाली देसी पिस्तौल तथा 250 से ज्यादा पिस्तौल बनाने के काम में आने वाला कच्चा माल जप्त किया गया है।
पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि उन्होंने अवैध रूप से बने हथियार कहां-कहां खपाए हैं।