नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान- पंप बिना हेलमेट पेट्रोल लेते लोगों का चालान
जानसठ रोड स्थित टिकैत चौक पर स्थापित पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया।
मुजफ्फरनगर। सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने को प्रेरित करने को लेकर चलाए जा रहे नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देश पर यातायात पुलिस ने पेट्रोल पंप का जब निरीक्षण किया तो वहां पर अनेक लोग बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाते मिले, जिनका चालान काटा गया।
मंगलवार को एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शहर के जानसठ रोड स्थित टिकैत चौक पर स्थापित पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया।
इस दौरान 25 वाहन चालक बिना हेलमेट के अपनी बाइक स्कूटी में पेट्रोल भरवाते मिले। यातायात विभाग के हेड कांस्टेबल संदीप चौधरी ने लापरवाही और आदेशों का पालन नहीं करने वाले इन सभी लोगों का चालान काटा है।
नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान को लेकर एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे का कहना है कि हेलमेट पहनना केवल एक नियम नहीं है बल्कि अपनी जिंदगी बचाने का एक सशक्त तरीका है। बिना हेलमेट गाड़ी चलाना खुद के साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालना है।
यातायात पुलिस ने पब्लिक से अपील करते हुए कहा है कि वह नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान में पुलिस का सहयोग करें और हेलमेट पहने तथा यातायात के नियमों का पालन करें।