मुठभेड़ में टॉप फाइव हिस्ट्रीशीटर समेत दो लुटेरे हुए लंगड़े

पुलिस ने फिलहाल दोनों लुटेरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;

Update: 2025-05-13 05:26 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जानसठ पुलिस की देर रात बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में टॉप फाइव हिस्ट्रीशीटर समेत दो लुटेरे घायल हो गए हैं। पुलिस ने फिलहाल दोनों लुटेरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मंगलवार को एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना जानसठ पुलिस की उस समय बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई जब एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी जानसठ तथा थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार तेवतिया, सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र चौहान, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, हेड कांस्टेबल नीतू सिंह, हेड कांस्टेबल जीत सिंह, कांस्टेबल अनुज कुमार और कांस्टेबल राहुल कुमार की टीम जानसठ- खतौली मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी।


उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई की जानसठ- खतौली मार्ग पर स्थित बंद पड़े कोल्हू पर कुछ संदिग्ध बदमाश छिपे हुए हैं। मुखबिर से मिली सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने बताएंगे कोल्हू की घेराबंदी कर ली। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों की एक गोली इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर लगी, लेकिन गनीमत इस बात की रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब कार्यवाही की तो दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी देहात ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम सीकरी के रहने वाले जावेद पुत्र खलील और थाना जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल निवासी जावेद उर्फ सबलू पुत्र इरशाद के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए इन दो बदमाशों के साथी शाहिद उर्फ छाती फटा और सरताज उर्फ भूरा मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस टीम ने जंगल और आसपास के इलाकों में सघन कांबिंग अभियान चलाया।

एसपी देहात ने बताया है कि पकड़े गए दोनों बदमाश कुख्यात अपराधी है और इन दोनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गोवा, हिमाचल, दिल्ली और गुजरात में हत्या, लूट, डकैती और किडनैप जैसे गंभीर अपराध दर्ज है।

उन्होंने बताया है कि दोनों बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत भी कई मुकदमे चल रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News