पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल- अन्य बदमाश फरार- इतने मुकदमे हैं दर्ज
पुलिस ने घायल हुए आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है।
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में जायस क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल हुए आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती रात्रि पुलिस टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हुयी, जिसमें पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ गोवध निवारण अधि नियम, चोरी, धोखाधड़ी तथा गैंगस्टर एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत हैं। उन्होने बताया कि ग्राम सराय महेशा में गोकशी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त मुर्गी फार्म के पास एकत्र होकर गोकशी करने की योजना बना रहे थे। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी की गई तभी अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की। इसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायरिंग करने पर दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े जबकि अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गये । घायलों ने अपना नाम आजाद (28) और सिरताज (32) अल्लू बताया. उनके पास से तमंचा,खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि रात्रि में ग्राम सरायमहेशा में उन्होंने अपने 04 अन्य साथियों के साथ मिलकर गोकशी की घटना कारित की थी। आज वह लोग पुन: गोकशी करने के लिए इकट्ठे हुए थे। घायलों को उपचार हेतु पुलिस बल के साथ अस्पताल भेजा गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जायस पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।