एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी मूल के दो अमेरिकी नागरिक किये गिरफ्तार
बांग्लादेशी मूल के दो अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।;
नई दिल्ली। एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी मूल के दो अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें राजधानी आइजोल से डिपोर्ट कर दिया गया है।
रविवार को मिल रही खबरों के मुताबिक मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हासिल की गई बड़ी कामयाबी के अंतर्गत बांग्लादेशी मूल के दो अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
मिल रही खबरों के मुताबिक सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी मूल के दोनों अमेरिकी नागरिक राज्य में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के एन ए एफ के नेताओं से मिलने के लिए मिजोरम आए थे।
एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी मूल के दोनों अमेरिकी नागरिकों की पहचान चैकुन एवं सारोन के रूप में की गई है, जबकि दो अन्य की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।
राजधानी आइजोल से डिपोर्ट किए गए दोनों व्यक्ति टूरिस्ट वीजा पर आइजोल पहुंचे थे और वह केएनएएफ के प्रमुख नाथन लांचियो बाम से मिलने की योजना बना रहे थे और इसी के चलते दोनों बाम समुदाय के शरणार्थी शिवरों में जाने की तैयारी में थे।