तबादले- आईपीएस एवं आईएएस के साथ पीसीएस का भी नंबर

तबादला किए गए पीसीएस अधिकारियों की सूची इस प्रकार है...;

Update: 2025-06-29 11:33 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से राज्य के विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। शासन ने दर्जनभर से अधिक पीसीएस अधिकारियों पर तबादला कर उन्हें इस विभाग से उस डिपार्टमेंट में स्थानांतरित किया है।

रविवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। राज्य के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न विभागों का कामकाज देख रहे 15 पीसीएस अधिकारियों को तबादला शान द्वारा इधर से उधर भेजा गया है शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पीसीएस दीप्ति देव यादव प्रधान प्रबन्धक, सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ के पद से हटाकर अब उन्हें अपर आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ नियुक्त किया गया है।

पीसीएस राज बहादुर उपजिलाधिकारी, ललितपुर को अब अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) लखनऊ के पद पर नियुक्ति दी गई है। पीसीएस जय प्रकाश अपर आयुक्त, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर को यहां से हटाकर अब उन्हें प्रधान प्रबन्धक, सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ नियुक्त किया गया है।

तबादला किए गए पीसीएस अधिकारियों की सूची इस प्रकार है...Full View

Tags:    

Similar News