ट्रेलर लूटकांड का 24 घंटे में पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की...

पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन और टीआई कमला पुसाम के नेतृत्व में की गई।;

Update: 2025-08-19 15:15 GMT

रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले स्थित तमनार थाना क्षेत्र में हुए ट्रेलर लूटकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से चार ट्रेलर वाहन, एक स्विफ्ट कार और चार मोबाइल फोन सहित कुल एक करोड़ 56 लाख 24 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजय पटेल निवासी रायगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने मई 2025 में एसबीआई कोरबा शाखा से नीलामी में चार ट्रेलर खरीदे थे, जिन्हें सुगोई ट्रांसपोर्ट द्वारा परिचालित किया जा रहा था। गत 18 अगस्त की रात ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीक्यू 0371 को अज्ञात बदमाशों ने तमनार क्षेत्र के हुंकराडीपा के पास से लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने चालक मोहम्मद जुबेर व अन्य ड्राइवरों से मारपीट कर उनके मोबाइल भी छीन लिए।

जांच में खुलासा हुआ कि इस घटना का मास्टरमाइंड ट्रेलर का पूर्व स्वामी अमन गोस्वामी था। बैंक किश्त जमा न होने पर चारों ट्रेलर जब्त कर नीलामी में बेचे गए थे, जिन्हें संजय पटेल ने खरीदा था। संजय ने अब तक गाड़ियों का जीपीएस सिस्टम नहीं बदला था, जिससे अमन गोस्वामी को ट्रेलरों का लोकेशन मिल रहा था। इसी आधार पर अमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की और ओडिशा के हमीरपुर क्षेत्र में दबिश देकर खेत में छिपाए गए चारों ट्रेलरों को बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अमन गोस्वामी, उसके पिता नारद गोस्वामी (कुसमुंडा गेवरा बस्ती, कोरबा), जितेंद्र गिरी (बाजीपाली, जिला सुंदरगढ़), मनीष प्रकाश केवट, कुंजराम पटेल (दोनों शिलादेही), लेखराम केवट (केशला) और रामरतन पटेल (मोहाडीह, जांजगीर-चांपा) शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्विफ्ट कार और कैम्पर वाहन से घटना स्थल पर पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन और टीआई कमला पुसाम के नेतृत्व में की गई।

Tags:    

Similar News