मोबाइल टावर पर चढ़े युवक ने पुलिस की फुलाई सांसे- 2 घंटे की मशक्कत..

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया?

Update: 2025-09-14 08:43 GMT

मुरादाबाद। तकरीबन 200 फीट की ऊंचाई के मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतारने में पुलिस के पसीने छूट गए। घंटों तक चल हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतारने में कामयाब हो सकी।

महानगर के ठाकुर द्वारा इलाके में उस समय चारों तरफ हड़कंप मच गया जब इलाके में रहने वाला शादाब कुरेशी तकरीबन 200 फीट ऊंचाई वाले मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, वैसे ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सैकड़ो की भीड़ ने अपने अपने तरीके से मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतारने की काफी कोशिश की, लेकिन युवक टावर की चोटी पर बैठकर हंगामा करता रहा।

तकरीबन 2 घंटे तक चलते रहे हाई वोल्टेज ड्रामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक को समझाने की कोशिश की। तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को नीचे उतारने में सफल हुई।

पुलिस ने बताया है कि शुरुआती जांच में युवक के मानसिक रूप से कमजोर होने की आशंका जताई गई है, पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया?Full View

Tags:    

Similar News