पुलिस हिरासत से भागे चोर ने 12 घंटे तक पुलिस को खूब दौड़ाया- लगा..
मौसी के यहां से हाथ लगे चोर को पुलिस पकड़ कर ले आई है।
आजमगढ़। हिरासत से फरार हुए चोर की तलाश में लगातार 12 घंटे तक दौड़ धूप कर रही पुलिस आखिरकार भागे चोर को पकड़ने में कामयाब रही है। मौसी के यहां से हाथ लगे चोर को पुलिस पकड़ कर ले आई है।
बरदह थाना क्षेत्र के गांव गोडहरा के रहने वाले अंबिका सिंह के घर में मोनू गेहूं की चोरी करने के लिए घुसा था, इस दौरान हुई आहट को सुनकर जब अंबिका सिंह मदद के लिए शोर मचाया तो मोनू अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक को वहीं पर छोड़कर मौके से भाग निकला।
डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेने के बाद दौड़ धूप कर मोनू को पकड़ लिया था। आरोपी को बाइक के साथ पुलिस थाने में लेकर आई थी।
शनिवार की शाम वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थाने के भीतर से चोर के फरार होने से पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस की कई टीम में रात भर मोनू को तलाशने के लिए इधर से उधर दौड़ लगाती रही।
आज रविवार की सवेरे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोनू अपने रिश्तेदार के घर के भीतर छिपा हुआ है, सब इंस्पेक्टर अंबुज कुमार और कांस्टेबल नीतीश कुमार की अगवाई में पुलिस टीम ने गांव में पहुंचकर मोनू को दोपहर के समय गिरफ्तार कर लिया।
जांच किए जाने पर पता चला कि मोनू द्वारा छोड़ी गई हीरो स्प्लेंडर बाइक गांव के ही रहने वाले दिलीप कुमार के नाम रजिस्टर्ड है।
पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि चोर और बाइक के रजिस्टर्ड मलिक के बीच कोई कनेक्शन है या नहीं?