कारोबारी से हुई 11 लाख की लूट में शामिल बदमाश के पैर में लगी गोली

₹25000 के इनामी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-05-19 04:51 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर के भोपा रोड पर हुई मुठभेड़ में कारोबारी से हुई 11 लाख रुपए की लूट में शामिल बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। गिरफ्तार किए गए ₹25000 के इनामी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर लुटेरों के खिलाफ अभियान चलाने वाली थाना नई मंडी पुलिस की रविवार की देर रात भोपा रोड पर स्थित टीएस मान मार्केट के सामने राजबाहे के पास₹25000 के इनामी के साथ मुठभेड़ हो गई।


एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, पुलिस उप महा निरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद बघेल की अगुवाई में सीनियर सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर संजय सिंह, सब इंस्पेक्टर दिनेश कौशिक, सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र मावी, हेड कांस्टेबल सोनवीर, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल सोनवीर, कांस्टेबल प्रियांक कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल विश्वेंद्र कुमार, कांस्टेबल हिमांशु, कांस्टेबल मुनेश, कांस्टेबल रोहित कुमार और कांस्टेबल कुलदीप कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि₹25000 का इनामी बदमाश सन्नी पुत्र कंवरवीर निवासी रैदासपुरी कस्बा एवं थाना दौराला जनपद मेरठ आने वाला है।

यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। थोड़ी देर बाद ही टीएस मान मार्केट के सामने राजबाहा रोड से एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चला दी और मौके से भागने लगा।

बदमाश द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बची थाना नई मंडी पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जब सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की तो सन्नी पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। लहू लुहान होकर जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से 38000 नगद तथा एक बाइक एवं अवैध शस्त्र बरामद किया गया है। एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ जनपद मेरठ और मुजफ्फरनगर में फिलहाल दो आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने 18 अप्रैल को प्रवीण कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी गांव मखियाली थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के साथ न्यू बिंदल पेपर मिल के सामने 11 लाख रुपए की लूट की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था।Full View

Tags:    

Similar News