भ्रष्टाचार पर गिरी SSP की गाज- मवाना थानेदार व चौकी प्रभारी सस्पेंड
सठला चौकी के प्रभारी सत्येंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है बताया जा रहा है।;
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार के खिलाफ लिए बड़े एक्शन के अंतर्गत बंदूक छोड़ने के लिए पैसे मांगने वाले मवाना थानेदार एवं सठला चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से मंगलवार की देर रात भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत लाइसेंसी बंदूक छोड़ने के लिए ढाई हजार रुपए का मेहनताना मांगने वाले मवाना थाना के प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव के साथ-साथ इलाके की सठला चौकी के प्रभारी सत्येंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सस्पेंड किए गए थानेदार एवं चौकी प्रभारी ने रविवार को चेकिंग के दौरान सठला चौकी इंचार्ज सत्येंद्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा दो बंदूक बरामद की गई थी।
आरोप है कि एक युवक से बरामद हुई लाइसेंसी बंदूक वापस करने के लिए चौकी प्रभारी ने ढाई हजार रुपए वसूल कर लिए थे। कारतूत छोड़ने के लिए साढ़े बारह हजार रुपए मांगे गए थे।
सठला गांव के रहने वाले युवक ने इस मामले की शिकायत डीआईजी कलानिधि नैथानी से कर दी थी, साथ ही बातचीत और लेनदेन का ऑडियो भी उन्हें सुनाया था। डीआईजी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए मवाना थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव एवं सठला चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किए गए दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं। यदि रकम लेने की पुष्टि हुई तो उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।