SSP का नशे पर प्रहार- ड्रग्स के साथ तस्कर आरिफ व मुकीम गिरफ्तार

आरोपी ने बताया है कि वह स्मैक के साथ अवैध शराब की खरीद और बिक्री करता है।;

Update: 2025-08-11 11:10 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस ने तकरीबन एक करोड रुपए की ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ जनपद में पहले भी मामले दर्ज है।

सोमवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि जनपद में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस में नेशनल हाईवे- 58 पर शाहपुर कट के पास चेकिंग अभियान चलाते हुए आरिफ पुत्र इकराम एवं मुकीम पुत्र असगर निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करने वाले प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री, वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर बलिस्टर त्यागी, सब इंस्पेक्टर किशन सिंह, सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अमरदीप सिरोही, हेड कांस्टेबल सुहेल खान, हेड कांस्टेबल राजीव भारद्वाज, हेड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल मोहित शर्मा और हेड कांस्टेबल सर्विलांस सेल विकास कुमार की टीम ने पकड़े गए आरिफ एवं मुकीम के कब्जे से 272 ग्राम स्मैक बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई स्मैक की कीमत 0.75 करोड़ रुपए के लगभग है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए ड्रग्स तस्करों से की गई पूछताछ में आरिफ ने बताया है कि उसके खिलाफ शाहपुर थाना पर पहले से ही अवैध शराब, मादक पदार्थ तथा अवैध शस्त्र के संबंध में कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी ने बताया है कि वह स्मैक के साथ अवैध शराब की खरीद और बिक्री करता है।

उधर मुकीम पुत्र असगर ने बताया है कि उसके खिलाफ शाहपुर थाने पर पहले से ही अवैध शराब और जुएं के संबंध में मुकदमे पंजीकृत है।

मुकीम ने बताया है कि वह और आरिफ मुनाफे के चक्कर में मादक पदार्थों की खरीद के बाद उसे दूसरे को बेच देते हैं, आज भी बरामद हुई स्मैक को दोनों बेचने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को समय की बिक्री से पहले ही दबोच लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्रग्स की बरामदगी कर दो तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उसकी पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई की है।Full View

Tags:    

Similar News