लापरवाही पर SSP का एक्शन- 4 दरोगा समेत 21 लाइन हाजिर

पुलिस कर्मियों पर जनता के साथ दुर्व्यवहार करने के अलावा भ्रष्टाचार के आरोप भी थे।;

Update: 2025-08-14 11:33 GMT

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार और पब्लिक के साथ दुर्व्यवहार के मामलों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए 21 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है, इनमें चार दरोगा भी शामिल है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने भ्रष्टाचार और पब्लिक के साथ दुर्व्यवहार के मामलों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए 21 पुलिस कर्मियों के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्यवाही की है।

लाइन हाजिर किए गए पुलिस कर्मियों में चार दरोगा, यातायात पुलिस के 10 कर्मचारियों के अलावा जनपद के थाना परतापुर के 11 कर्मचारी भी शामिल है।

यातायात पुलिस पर आरोप था कि वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की अवहेलना करते हुए बाहरी नंबर की गाड़ियों को रोककर उनसे अवैध वसूली कर रहे थे, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया था कि बगैर विशेष इनपुट या वरिष्ठ अधिकारियों की परमिशन के बगैर किसी भी बाहरी वाहन को जांच के नाम पर नहीं रोका जाए।

जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि चेकिंग के दौरान कई पुलिस कर्मियों द्वारा जनप्रतिनिधियों तक के साथ अभद्रता की गई है।

उधर परतापुर थाने के पुलिस कर्मियों पर जनता के साथ दुर्व्यवहार करने के अलावा भ्रष्टाचार के आरोप भी थे।Full View

Tags:    

Similar News