SSP ने कर दिए तबादले - अखिल चौधरी को बनाया इस थाने का SSI
मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने किये तबादले - अखिल चौधरी बने एसएसआई खालापार
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने देर रात एक इंस्पेक्टर और 15 सब इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। इनमें अभी तक एसएसआई तितावी के रूप में कार्य कर रहे अखिल चौधरी को खालापार थाने में एसएसआई के पद पर पोस्टिंग दिया गया है। ट्रांसफर लिस्ट नीचे दी गई है।