SSP ने बदले 29 दरोगा- ज्ञानेंद्र को बनाया अपना PRO नंबर दो

मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने 29 दरोगाओं के किए ट्रांसफर;

Update: 2025-08-19 03:40 GMT

मुजफ्फरनगर। जिले के पुलिस बल में एसएसपी ने व्यापक फेर बदल जारी रखते हुए 29 दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिए हैं। इनमें से जहां कुछ के थाने बदले हैं तो वहीं कुछ को पुलिस लाइन से थानों में पोस्टिंग दी गई है।


गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बीती रात 29 सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने महिला थाने एसएसआई सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिरोही को अपना पीआरओ द्वितीय बनाने के साथ-साथ 29 दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिए हैं।


ट्रांसफर सूची नीचे दी गई है।

Tags:    

Similar News