चली SP की तबादला एक्सप्रेस- थानेदार इधर से उधर- कई रिलीव

प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को कप्तान ने कोतवाली शहर का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है।;

Update: 2025-08-14 10:49 GMT

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के दृष्टिगत थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में व्यापक फेर बदल करते हुए 10 थानों में नई नियुक्तियां की है। तीन थानेदार कमांडर ने रिलीव भी किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जिले की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाए रखने के दृष्टिगत थानेदारों के कार्य क्षेत्र में व्यापक फेर बदल करते हुए 10 थानों में नई नियुक्तियां की है।

पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक स्योहारा के मौजूदा थाना अध्यक्ष अमित कुमार को यहां से हटाकर अब चांदपुर का कोतवाल बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात सत्येंद्र सिंह को स्योहारा थाना अध्यक्ष के रूप में कप्तान द्वारा नियुक्ति दी गई है।


नजीबाबाद थाने से धीरज सिंह को हटाकर एसपी द्वारा उन्हें सोशल मीडिया सेल और PRO की जिम्मेदारी दी गई है। धीरज सिंह के स्थान पर पुलिस लाइन से राहुल सिंह को नजीबाबाद थाने का नया कोतवाल बनाया गया है।

शहर कोतवाल के तौर पर काम कर रहे उदय प्रताप सिंह का गैर जनपद तबादला होने की वजह से कप्तान ने उन्हें रिलीव कर दिया है। साइबर सेल के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को कप्तान ने कोतवाली शहर का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है।

हल्दौर थाने के सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह राठी को एसपी द्वारा हीमपुर दीपा थाने की कमान सौंपी गई है। हीमपुर दीपा थाने के मौजूदा थाना अध्यक्ष योगेश कुमार का गैर जनपद तबादला होने की वजह से कप्तान ने उन्हें भी रिलीव कर दिया है।

नगीना थाने में तैनात तेजपाल सिंह को भी गैर जनपद तबादला होने पर रिलीव किया गया है। चांदपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार को अब नगीना थाने का प्रभारी बनाया गया है।Full View

Tags:    

Similar News