पुलिस की स्पेशल टीम ने जब्त किया 935 किलो गांजा- कीमत 5 करोड़
महाराष्ट्र ले जाया जा रहा गांजा आंध्र प्रदेश के रास्ते से होकर गुजर रहा था।;
हैदराबाद। ड्रग्स के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत तेलंगाना पुलिस की स्पेशल टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गठित की गई नई स्पेशल टीम ने तकरीबन एक कुंतल गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 5 करोड रुपए होना बताई जा रही है।
मंगलवार को तेलंगाना में ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता के लिए गठित की गई पुलिस की नई स्पेशल टीम ने 935.611 किलोग्राम गांजा जब्त करते हुए नशे के तस्करों पर बड़ा कुठाराघात किया है।
उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे बरामद गांजे की कीमत 5 करोड रुपए होना बताई गई है। यह गांजा उस समय जब्त किया गया है जब उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा गांजा आंध्र प्रदेश के रास्ते से होकर गुजर रहा था।