स्पेशल सेल ने किया एनकाउंटर- रोहित गैंग के 2 बदमाश लगे हाथ- 1 के लगी..

दोनों बदमाशों का कनेक्शन US में बैठे गैंगस्टर हैरी बाक्सर से जुड़ा होना मिला है।

Update: 2025-08-28 05:13 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में हुए एनकाउंटर में स्पेशल सेल में रोहित गोदारा गैंग के दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किए गए एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दोनों बदमाशों का कनेक्शन US में बैठे गैंगस्टर हैरी बाक्सर से जुड़ा होना मिला है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत रोहित गोदारा गैंग बदमाशों के न्यू अशोक नगर इलाके में आने का इनपुट मिला था।

सूचना हाथ लगते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने तुरंत सक्रिय होते हुए अपना जाल फैलाया और न्यू अशोक नगर इलाके में बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की।

लेकिन वह पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाते हुए मौके से भागने लगे। परंतु पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में सूक्ष्म फायरिंग का इस्तेमाल करते हुए एक बदमाश को पैर में गोली मार कर काबू कर लिया। इसी दौरान दूसरे बदमाश का धैर्य जवाब दे दे गया और पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर पश्चिम दिल्ली जिला पुलिस के मुताबिक राजधानी के न्यू अशोक नगर के केशव पुरम इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद गला घोटू गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से एक बदमाश राजू उर्फ अजय उर्फ कंगारू के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है।

ट्रीटमेंट के लिए बदमाश को दीपचंद बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसके साथ मौजूद बदमाश की पहचान रवि उर्फ गोटिया के तौर पर की गई है।

राजू पर 12 जबकि रवि पर चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, डकैती, छीनाझपटी और सेंधमारी के सात मामले दर्ज मिले हैं।

Tags:    

Similar News